Prakash Raj's financial condition deteriorated on helping the people during Lockdown| वनइंडिया हिंदी

2020-04-20 76

Prakash Raj's financial condition deteriorated on helping the people during Lockdown. From the time corona pandemic started affecting peoples lives actor-filmmaker Prakash Raj has been regular on his social media platform, updating about some of the relief works he is involved in, criticizing irresponsible act of citizens.

कोरोना वायरस के कारण अब देश में लॉकडाउन बढ़कर 3 मई तक हो गया है. वहीं, इस लॉकडाउन से गरीब और मजदूर काफी प्रभावित हैं. इन गरीबों की मदद करने के लिए बॉलीवुड सेलेब्रिटीज कभी दान देकर तो कभी खाने की आपूर्ति करके सरकार की मदद कर रहे हैं. एक्टर प्रकाश राज भी लगातार अपनी फाउंडेशन के जरिए गरीबों की मदद कर रहे हैं. लेकिन हाल ही में प्रकाश राज ने एक ट्वीट किया है, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.

#PrakashRaj #PrakashRajHelp #IndiaLockdown

Videos similaires